Article

धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप में चुनाव आयोग ने किया तेजस्वी सूर्या पर केस

 27 Apr 2024

निर्वाचन आयोग ने बेंगलुरु साउथ से भाजपा के सांसद और लोकसभा के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के ख़िलाफ़ ‘धर्म के आधार’ पर वोट माँगने के आरोप में केस दर्ज़ किया है। अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले तेजस्वी सूर्या ने लोगों से ‘राम मंदिर’ के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की है।



भाजपा धर्म की आड़ में वोट मांग रही है


चुनाव आयोग के निर्देशों और कार्रवाई बावज़ूद भाजपा लोकसभा चुनावों में वोट माँगने के लिए धर्म का सहारा लेने से बाज नहीं आ रही है। अक्सर विवादों में रहने वाले तेजस्वी सूर्या को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राम मंदिर के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए सुना जा सकता है। निर्वाचन आयोग आयोग ने तेजस्वी पर धर्म के आधार पर वोट माँगने के आरोप में केस दर्ज़ किया है। तेजस्वी के ख़िलाफ़ धारा 123(3) के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। तेजस्वी ने वायरल वीडियो में कहा है कि राम मंदिर बनवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ो भारतीयों की इच्छा को पूरा किया है, यदि भारत को जीवित रखना है तो पीएम मोदी को वोट जरूर दें। यानी तेजस्वी को वीडियो में धर्म के आधार पर वोट मांगते हुए देखा जा सकता है।

हाल ही में चुनाव आयोग ने चिक्काबल्लापुरा से भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर पर भी केस दर्ज़ किया है।आयोग ने सुधाकर पर रिश्वतख़ोरी और मतदाताओं पर ग़लत तरीके से प्रभाव डालने का आरोप लगाया है।चिक्काबल्लापुरा की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को सुधाकर से जुड़ी जगहों से 4.8 करोड़ रूपये नक़द भी मिले हैं, जिन्हे आयोग ने ज़ब्त कर लिये हैं। भाजपा के एक अन्य नेता सि.टी रवि जो चिक्कामगलुरु से लोकसभा के उम्मीदवार भी हैं, उनपर आयोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज़ किया है।

कर्नाटक में 28 लोकसभा सीट हैं, लेकिन अभी 14 सीटों पर ही चुनाव हो पाया है। 7 मई को लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण भी होना है जिसमें कर्नाटक में बची हुई 14 सीटों पर भी चुनाव हो जायेंगे। इस बार तेजस्वी सूर्या का मुक़ाबला कांग्रेस से उम्मीदवार सौम्या रेड्डी से है। साल 2023 में सौम्या रेड्डी मात्रा 16 वोटों की कमी के कारण विधानसभा का चुनाव हार गयी थी।